ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियामुहर्रम की नौवीं पर फारबिसगंज में निकला जुलूस

मुहर्रम की नौवीं पर फारबिसगंज में निकला जुलूस

मुहर्रम के नौवीं पर गुरुवार को शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जगह जगह अखाड़ों ने प्रदर्शन के साथ साथ करतब दिखाए। लाठियां खेली गयी एवं तलवार आदि भांजे...

मुहर्रम के नौवीं पर गुरुवार को शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जगह जगह अखाड़ों ने प्रदर्शन के साथ साथ करतब दिखाए। लाठियां खेली गयी एवं तलवार आदि भांजे...
1/ 2मुहर्रम के नौवीं पर गुरुवार को शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जगह जगह अखाड़ों ने प्रदर्शन के साथ साथ करतब दिखाए। लाठियां खेली गयी एवं तलवार आदि भांजे...
मुहर्रम के नौवीं पर गुरुवार को शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जगह जगह अखाड़ों ने प्रदर्शन के साथ साथ करतब दिखाए। लाठियां खेली गयी एवं तलवार आदि भांजे...
2/ 2मुहर्रम के नौवीं पर गुरुवार को शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जगह जगह अखाड़ों ने प्रदर्शन के साथ साथ करतब दिखाए। लाठियां खेली गयी एवं तलवार आदि भांजे...
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 21 Sep 2018 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

मुहर्रम के नौवीं पर गुरुवार को शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जगह जगह अखाड़ों ने प्रदर्शन के साथ साथ करतब दिखाए। लाठियां खेली गयी एवं तलवार आदि भांजे गए।

सबसे पहले सभी अखाड़े जुलूस की शक्ल में करतब दिखाते हुए जुम्मन चौक गए जहां से पूरे जोश में निकला जुलूस सुभाष चौक, पोस्टआफिस चौक, सदर रोड होते हुए स्टेशन के समीप पूरब की दिशा में दरभंगिया टोला के रास्ते रण पर पहुंचे। अखाड़ों में मुख्य रूप से आलम टोला, दरभंगिया टोला, पोखर बस्ती, कूढ़ेली, दल्लू टोला, धत्ता टोला, गूदड़ी मुहल्ला, मटियारी, जुम्मन चौक,फुलबड़िया हाट, बीरबान चौक, अली टोला आदि प्रमुख थे।

इस मौके पर प्रशासन द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी थी। जुलूस में मुख्य रूप से मुलचंद गोलछा, शाद अहमद, वाहिद अंसारी, गालिब आजाद, रमेश सिंह, शाहजहां शाद, पवन मिश्रा, मासुूम अंसारी, अभिषेक सिंह, मनोज जायसवाल, आफताब आलम, औरंगजेव आलम, संजय कुमार, नासिर अनवर, इरशाद सिद्दीकी, सहित बड़ी संख्या मे शहरबासी मौजूद थे। प्रशासन की ओर से एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी मनोज कुमार, डीटीओ सवल कुमार, बीडीओ अमित आनन्द, सीओ अभयकांत मिश्रा, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, जवान और महिला पुलिस जुलूस के साथ चल रहे थे।

निकाला गया बाइक जुलूस: फारबिसगंज में मुहर्रम के नवमी के मौके पर अखाड़ों के जुलूस के साथ बाइक जुलूस भी निकाला गया। जुलूस में साबिर ताहिर अंसारी, शमीर अंसारी, बैद्यनाथ मंडल, कपिल अंसारी, तोहिद अंसारी, इजहार अंसारी, इरशाद सिद्दीकी, मुमताज अंसारी, बेलाल अली, इजहार अंसारी, राजा अली, कुद्दूस, मो. जलाल, नशीम राजा, करन कुमार पप्पु, कमरूद्दीन अंसारी, तबरेज आलम सहित बड़ी संख्या मे लोग शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें