ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाशहर के जल जमाव का मुद्दा विधायक ने विधान सभा मे उठाई

शहर के जल जमाव का मुद्दा विधायक ने विधान सभा मे उठाई

अरारिया। निज संवाददाता एक ओर शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए राज्य सरकार

शहर के जल जमाव का मुद्दा विधायक ने विधान सभा मे उठाई
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 26 Feb 2021 06:00 AM
ऐप पर पढ़ें

अरारिया। निज संवाददाता

एक ओर शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है।वही स्वच्छता के नाम पर सरकार करोड़ों खर्च भी कर रही है। वहीं दूसरी ओर अररिया नगर परिषद प्रशासन सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रही है।अरारिया नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में जल निकासी के नाम पर करोड़ों खर्च की जा रही है ।लेकिन शहर की अधिकांश नाले से जल का निकासी नही हो पा रहा है।नाला केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।नगर परिषद में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही होती है।हालांकि कुछ चुनिंदा वार्डो में सफाई और अन्य सुविधा मुकम्मल तौर पर कमोबेस ठीक ठाक है।लेकिन ज्यादातर वार्डों के साथ भेदभाव की जाती है।नगर परिषद के आज़ाद नगर वार्ड नंबर 19 में ख़ालिद बाबू के घर के बगल से आरज़ू कलीम , तेज़ नारायण यादव पत्रकार कमर आलम के घर होते हुए मुश्ताक के घर तक जाने वाली गली में पिछले एक साल से नाला जाम रहने के कारण सभी के घरों में नाला का गंदा जा रहा है। इस नाले पर बने अधिकांश स्लेब वर्षो से टूटा हुआ है जहां हर दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है।लेकिन लंबे समय से कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।मोहल्ले वालों ने इस समस्या से परेशान होकर वार्ड पार्षद लवली नवाब से इसकी शिकायत की।लेकिन वहाँ से भी कोई हल नहीं निकल पाया।इसके बाद वार्ड पार्षद ने इस समस्या से अररिया विधायक आबिदुर रहमान को अवगत कराया।विधायक ने इस मामले को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रमुखता से उठाया।इसके बाद उसके बाद आनन फानन में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मौके पर पहुँच कर इसे गम्भीरता से लिया। लेकिन उसके बाद फिर से मानो कान में तेल डालकर सो गया।मोहल्ले के लोगो ने कहा कि अगर इस समस्या का जल्द समाधान नही हुआ तो वार्ड की जनता वार्ड पार्षद लवली नवाब के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करने को वाध्य होंगें।वार्ड पार्षद लवली नवाब ने कहा कि वार्ड 19के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है।विधायक ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लावे और जनहित के कामों को करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें