जोकीहाट। प्रखंड के काकन पंचायत के सिकटिया व डुब्बा पंचायत के डुबा गांव में सोमवार को कुल 54 अग्नि पीड़ितों के बीच एक लाख 62 हजार रूपये नगद अनुदान राशि वितरित की गयी। यह राशि विधायक शाहनवाज आलम के हाथों बांटे गये। इस मौके पर श्री आलम ने लाभार्थियों से इस राशि का सही उपयोग करने की बात कही। सीओ अशोक कुमार को अग्निपीड़ितों को हर संभव सरकारी लाभ दिलाने का निर्देश दिया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, सीआई कमरूल होदा, नाजिर जयप्रकाश सरदार, हल्का कर्मचारी मनोरंजन सिंह, शाहबाज आलम, पंसस प्रतिनिधि राही आदि मौजूद थे।
अगली स्टोरी