सहरसा: सिहौल गांव से भगाई गई लड़की अबतक बरामद नहीं
सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव से लगभग एक माह

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव से लगभग एक माह पूर्व भगाई गई नाबालिग लड़की अबतक बरामद नहीं हुई है। बताया जाता है कि लगभग एक माह पूर्व सिहौल गांव की एक लड़की दूकान पर शाम के समय घरेलू सामान खरीदने गई थी लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटी। परिवार के सदस्यों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन लड़की का कहीं भी अता पता नहीं चला। पीड़ित परिवार द्वारा इस संबंध में बिहरा थाना में एक आवेदन देकर गांव के ही एक युवक मो. जहीर खान पर लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया गया था। बिहरा थाना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जिसके बाद आरोपी युवक ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। युवक के आत्मसमर्पण के बाद भी अबतक लड़की बरामदगी नहीं हो पाई है जिस कारण परिवार के सदस्य काफी परेशान हैं। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर 29 दिसम्बर तक लड़की बरामदगी नहीं होने पर पूरे परिवार के साथ गांव के एक सरकारी चबुतरे पर आमरण अनशन शुरू करने संबंधित आवेदन दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।