राजस्व महाअभियान के तीसरे चरण का हुआ समापन
अंतिम दिन आवेदकों की दसआना कचहरी स्थित हल्का कार्यालय में उमड़ी भीड़ फारबिसगंज,एक संवाददाता। बिहार

अंतिम दिन आवेदकों की दसआना कचहरी स्थित हल्का कार्यालय में उमड़ी भीड़ फारबिसगंज,एक संवाददाता। बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग की ओर से चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान के तीसरे चरण के अंतिम दिन मंगलवार को स्थानीय दसआना कचहरी स्थित हल्का कार्यालय में आवेदन देने के लिए आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हल्का कार्यालय पर आवेदक अपने आवेदन के साथ भूमि सुधार को लेकर अपना आवेदन भरकर कार्यालय में जमा किया। फारबिसगंज नगर निकाय क्षेत्र के दसआना कचहरी में राजस्व कर्मचारी डब्लू पंडित के नेतृत्व में कर्मचारियों ने आवेदकों का आवेदन प्रपत्र जमा लिया।तीसरे
चरण का मंगलवार को अंतिम दिन था,जो शाम पांच बजे तक लगा रहा और इस बीच दिनभर दस आना कचहरी में भूस्वामियों की भीड़ उमड़ी रही। मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी डब्लू पंडित ने बताया कि अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में भूमि सुधार को लेकर आवेदन प्रपत्र जमा लिए गए। उन्होंने कहा कि 20 सितम्बर तक अप्लाई किया जाएगा और फिर पांचवा चरण का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के भूमि राजस्व महाअभियान के तहत चार तरह की त्रुटियों का समाधान किया जा रहा है।जिसमें कोर्ट जमाबंदी,न्यू इंट्री,उत्तराधिकारी नामांतरण और बंटवारा शामिल है। दो तरह के सुधार के साथ दो मोटेशन शामिल है। उन्होंने बताया कि शिविर के आयोजन में जनता और जनप्रतिनिधियों का सकारात्मक सहयोग रहा और यह शिविर सक्सेस रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




