ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियामाधवपाड़ा में हत्याओं के बाद पसरा सन्नाटा

माधवपाड़ा में हत्याओं के बाद पसरा सन्नाटा

बेला के दोहरे हत्याकांड से अभी अररिया पुलिस उबर भी नहीं पायी थी कि गुरुवार रात ऐसी वारदात हुई कि पुलिस की निंद उड़ गई। अररिया बस्ती के माधवपाड़ा गांव में एक गर्भवती और उसके तीन बच्चों की नृशंस हत्या...

बेला के दोहरे हत्याकांड से अभी अररिया पुलिस उबर भी नहीं पायी थी कि गुरुवार रात ऐसी वारदात हुई कि पुलिस की निंद उड़ गई। अररिया बस्ती के माधवपाड़ा गांव में एक गर्भवती और उसके तीन बच्चों की नृशंस हत्या...
1/ 4बेला के दोहरे हत्याकांड से अभी अररिया पुलिस उबर भी नहीं पायी थी कि गुरुवार रात ऐसी वारदात हुई कि पुलिस की निंद उड़ गई। अररिया बस्ती के माधवपाड़ा गांव में एक गर्भवती और उसके तीन बच्चों की नृशंस हत्या...
बेला के दोहरे हत्याकांड से अभी अररिया पुलिस उबर भी नहीं पायी थी कि गुरुवार रात ऐसी वारदात हुई कि पुलिस की निंद उड़ गई। अररिया बस्ती के माधवपाड़ा गांव में एक गर्भवती और उसके तीन बच्चों की नृशंस हत्या...
2/ 4बेला के दोहरे हत्याकांड से अभी अररिया पुलिस उबर भी नहीं पायी थी कि गुरुवार रात ऐसी वारदात हुई कि पुलिस की निंद उड़ गई। अररिया बस्ती के माधवपाड़ा गांव में एक गर्भवती और उसके तीन बच्चों की नृशंस हत्या...
बेला के दोहरे हत्याकांड से अभी अररिया पुलिस उबर भी नहीं पायी थी कि गुरुवार रात ऐसी वारदात हुई कि पुलिस की निंद उड़ गई। अररिया बस्ती के माधवपाड़ा गांव में एक गर्भवती और उसके तीन बच्चों की नृशंस हत्या...
3/ 4बेला के दोहरे हत्याकांड से अभी अररिया पुलिस उबर भी नहीं पायी थी कि गुरुवार रात ऐसी वारदात हुई कि पुलिस की निंद उड़ गई। अररिया बस्ती के माधवपाड़ा गांव में एक गर्भवती और उसके तीन बच्चों की नृशंस हत्या...
बेला के दोहरे हत्याकांड से अभी अररिया पुलिस उबर भी नहीं पायी थी कि गुरुवार रात ऐसी वारदात हुई कि पुलिस की निंद उड़ गई। अररिया बस्ती के माधवपाड़ा गांव में एक गर्भवती और उसके तीन बच्चों की नृशंस हत्या...
4/ 4बेला के दोहरे हत्याकांड से अभी अररिया पुलिस उबर भी नहीं पायी थी कि गुरुवार रात ऐसी वारदात हुई कि पुलिस की निंद उड़ गई। अररिया बस्ती के माधवपाड़ा गांव में एक गर्भवती और उसके तीन बच्चों की नृशंस हत्या...
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 17 May 2019 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बेला के दोहरे हत्याकांड से अभी अररिया पुलिस उबर भी नहीं पायी थी कि गुरुवार रात ऐसी वारदात हुई कि पुलिस की निंद उड़ गई। अररिया बस्ती के माधवपाड़ा गांव में एक गर्भवती और उसके तीन बच्चों की नृशंस हत्या जिस तरीके से की गई उससे हैवान भी कांप जाये। कमरे में बिस्तर से लेकर फर्श तक खून ही खून। बिस्तर पर बच्चों की गर्दन रेती हुई लाशें। शरीर पर कपड़े नहीं। गर्भवती की अर्धनग्न लाश।

हत्या का ऐसा मंजर जिसने देखा सुना सन रह गया। लाशों को देखने के लिये पूरा इलाका उमड़ पड़ा। रमजान के इस महीने में हुई ऐसी हत्या से सब हतप्रभ थे। फिलहाल पुलिस को हत्या के पीछे जमीन विवाद कारण बताया गया है। पुलिस उस दिशा में काम भी कर रही है। कुछ लोग हिरासत में लिये गये हैं। खोजी कुत्ते उनके घरों में साक्ष्य खोज कर देख चुके हैं। लेकिन जिस समय और तरीके से हत्या हुई है उससे हत्या की मौजूदा कहानी को लेकर पुलिस को भी संदेह है। जांच के बाद इसकी परतें खुलेंगी।

हत्यारों के आने से ठीक पहले आलम शौच के लिये निकला: पुलिस को बताया गया है कि आलम देर से तराबी पढ़कर घर आया था। करीब साढ़े ग्यारह बजे वह शौच के लिये घर के ठीक पिछले हिस्से में शौचालय गया। इसी बीच हत्यारे घर के अंदर घुस आये। और चार लोगों की बेरहमी से हत्या करके खिड़की के रास्ते भाग गये। जबकि आलम के घर के सटकर उसके भाइयों का भी घर है और वहां घनी आबादी है। सवाल उठता है कि क्या किसी ने हत्यारों के वहां आने की आहट नहीं सुनी? क्या किसी ने चीख पुकार नहीं सुनी? हत्यारों को पहले से बता था कि खिड़की के रास्ते भागना है। बताया जाता है कि आलम के एक भाई की पत्नी ने हत्यारों को देखा था लेकिन डरकर लाइट ऑफ करके वह छिप गई। पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है क्या वे इतनी बड़ी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद घर में ही रह गये। फिलहाल ये सब जांच का विषय है। लेकिन इस हत्याकांड में कई अनसुलझे सवाल हैं, जिसकी गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिये किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

तमाशबीनों की थी भीड़: पोस्टमार्टम के बाद शवों को जब गांव लाया गया तो लोगों की जबर्दश्त भीड़ थी। आंगन में लाशों को घेरे खचाखच भीड़ में से ज्यादातर लोग खासकर युवा मोबाइल से फोटो लेने में लगे थे। सैकड़ों लोग छतों पर खड़े थे। एक ओर आम गाछी में जनाने की तैयारी चल रही थी। हर कोई बस लाशों को देखने के लिये आतुर था। ज्यादतर लोग तमाशबीन बने थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें