अररिया : राशनकार्ड के सदस्य 31 तक कराएं आधार सीडिंग
पलासी के प्रखंड क्षेत्र में सभी जनवितरण प्रणाली उपभोक्ताओं को 31 दिसम्बर तक आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया गया है। राशनकार्ड में अंकित सभी लाभुकों को आधार सीडिंग अनिवार्य है, नहीं तो उनका नाम हटाया...

पलासी (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को 31 दिसम्बर तक आधार सीडिंग कराने का निर्देश सभी जनवितरण प्रणाली डीलर को दिया गया है। यह जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदधिकारी अजित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार राशनकार्ड में अंकित सभी लाभुकों को 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से आधार सीडिंग करा लें। उन्होंने बताया कि राशनकार्ड से बिना आधार सीडिंग उपभोक्ता का नाम हटाया जाएगा। एमओ ने बताया कि उपभोक्ताओं का आधार सीडिंग के लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही साथ जनवितरण प्रणाली के दुकान पर प्रतिदिन आधार सीडिंग का कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।