ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियादेश के हर एक व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत हैं महाराणा प्रताप

देश के हर एक व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत हैं महाराणा प्रताप

अररिया। निज संवाददाता शहर के ओमनगर में वीर सपूत महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि...

देश के हर एक व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत हैं महाराणा प्रताप
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 20 Jan 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। निज संवाददाता

शहर के ओमनगर में वीर सपूत महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर लोजपा नेता चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत मां के अमर वीर सपूत देशवासियों के प्रेरणास्रोत वीर योद्धा महाराणा प्रताप ने देश की स्वाभिमान को बचाने, सनातन धर्म, संस्कृति एवं परम्पराओं की रक्षा करने के लिए अपने सीमित सेना और संसाधनों से ही मुगल बादशाह अकबर की विशाल सेना से अपने अदम्य साहस के बल पर एक लम्बी लड़ाई लड़कर, जीवन की अंतिम सांस तक संघर्ष करते हुए देशवासियों को स्वाभिमानपूर्वक जीने के साथ साथ देश को सुरक्षित रखने का मूलमंत्र प्रदान किया। देश के गौरवशाली सनातन धर्म, संस्कृति एवं परम्पराओं को बचाये हुए रखने के लिए मर मिटने की प्रेरणा दिया। इसलिए महाराणा प्रताप का इतिहास भारत के इतिहास में सदैव अमर रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में शिवशंकर दास, रणवीर झा, शेखर कुमार शशि, मयंक शेखर, राजा शर्मा, राजेश पासवान, मो पासा, करण शर्मा, प्रियांक शेखर, उदय प्रताप सिंह, अमित सिंह नर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें