Madhubani District s Meeting for 2025 Assembly Elections Ensuring 100 Voter Participation मधेपुरा: जिला स्वीप कोषांग की हुई बैठक, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMadhubani District s Meeting for 2025 Assembly Elections Ensuring 100 Voter Participation

मधेपुरा: जिला स्वीप कोषांग की हुई बैठक

मधेपुरा में 6 नवंबर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिले के स्वीप कोषांग की बैठक हुई। उप-विकास आयुक्त की अध्यक्षता में, नुक्कड़ नाटक, पिंक रैली, दिव्यांगजन रैली, और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 7 Oct 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा: जिला स्वीप कोषांग की हुई बैठक

मधेपुरा। जिला स्वीप कोषांग की बैठक उप-विकास आयुक्त-सह-वरीय नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 6/11/ 2025 को होने वाले मतदान को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक मतदान के लिए ज़िला स्वीप कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में वरीय नोडल पदाधिकारी- सह- उप विकास आयुक्त, मधेपुरा के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव,2025 में मधेपुरा के सभी चार विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए नुक्कड़ नाटक, पिंक रैली, दिव्यांगजन रैली, कृषि चौपाल, चुनाव पाठशाला, इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब, बूथ एंबेसडर , खेलकूद प्रतियोगिता जिसमे मीडिया बनाम प्रशासन और प्रथम बार के वोटर बनाम प्रशासन एवं अन्य मतदाता कार्यक्रम कराने का निदेश दिया गया।

साथ ही साथ प्रथम बार के मतदाता, महिला मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने और इस समूह से शत प्रतिशत मतदान कराने का भी निदेश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।