Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाLoose High-Tension Wire Poses Danger Near Police Station in Baluwa Bazaar
लटके तार से हादसे की बनी है आशंका
बलुआ बाजार में थाना के पास हाई टेंशन ग्यारह हजार वोल्ट का तार लटक गया है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। बिजली विभाग के जेई दीपक कुमार ने बताया कि जल्द ही तार को दुरुस्त किया जाएगा। गनीमत है कि अब तक...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 3 Sep 2024 11:38 AM
Share
बलुआ बाजार। थाना के पास से गुजरने वाली हाई टेंशन ग्यारह हजार तार लूज होकर थाना के गेट के उपर लटक गयी है। लटके बिजली तार हादसा को आमंत्रण दे रही है। तार लटके होने की वजह से लोहे के गेट सहित अन्य जगहों पर करंट प्रवाहित हो सकता है। गनीमत है कि अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है। उधर बिजली विभाग के जेई दीपक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। जानकारी मिली है। लाइन मैन को भेजकर तार को जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।