ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाबंद घर का ताला तोड़ 20 लाख के जेबरात व 35 हजार नगदी की चोरी

बंद घर का ताला तोड़ 20 लाख के जेबरात व 35 हजार नगदी की चोरी

शहर के कोसी कॉलोनी वार्ड संख्या 16 में महीनों से बंद पड़े घर का ताला तोड़कर कर लाखों रुपये की ज्वैलरी व नगद चोरी कर ली। शुक्रवार की सुबह घर का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी। इसके बाद घर की...

बंद घर का ताला तोड़ 20 लाख के जेबरात व 35 हजार नगदी की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSun, 09 Aug 2020 03:43 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के कोसी कॉलोनी वार्ड संख्या 16 में महीनों से बंद पड़े घर का ताला तोड़कर कर लाखों रुपये की ज्वैलरी व नगद चोरी कर ली। शुक्रवार की सुबह घर का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी। इसके बाद घर की मालकिन अररिया पहुंची और पुलिस को इस बारे में सूचना दी। गृहस्वामिनी मालती देवी ने बताया कि उसका बेटा बिपिन कुमार सिंह सिंचाई विभाग सुपौल में पोस्टेड है और वह वहीं परिवार के साथ रहता है। वह होली के समय अररिया के कोसी कॉलोनी स्थित घर में ताला लगाकर अपनी बेटी के घर झारखंड साहेबगंज गयी थी। 22 मार्च से ही लॉक डाउन लगने की वजह से वह साहेबगंज से वापस अररिया लौट नहीं पायी। शुक्रवार की सुबह पड़ोसी ने फोनकर बताया कि आपके घर का ताला टूटा है लगता है चोरी हुई है। इसके बाद शुक्रवार की शाम वे अपने दामाद के साथ अररिया आयी। बताया कि अपराधियों ने उनके घर का ताला तोड़ वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि जब वे घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि दो स्टील की आलमारियां टूटी हुई है और सामान बिखरा पड़ा है। मालती देवी ने कहा कि चोरो ने अलमीरा से 20 लाख रुपए आभूषण व 35 हजार रुपये उठा कर ले गया। बताया कि अलमीरा में रखे कीमती कपड़े और अन्य सामान सुरक्षित है। सिर्फ गहने और नगदी की चोरी हुई। इधर नगर थानेदार किंग कुंदन ने बताया कि चोरी की घटना का आवेदन मिला है। एफआईआर दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें