ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानरपतगंज में खुलेआम हो रहा है लॉकडाउन का उल्लंघन

नरपतगंज में खुलेआम हो रहा है लॉकडाउन का उल्लंघन

नरपतगंज । (ए.सं.) कोरोना की दूसरी लहर के बाद पूरे देश में त्राहिमाम की स्थिति

नरपतगंज में खुलेआम हो रहा है लॉकडाउन का उल्लंघन
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 12 May 2021 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

नरपतगंज । (ए.सं.)

कोरोना की दूसरी लहर के बाद पूरे देश में त्राहिमाम की स्थिति है। सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद नरपतगंज बाजार में कहीं पर भी लॉकडाउन का पालन होता नहीं दिख रहा है। नरपतगंज हाट रोड में जब बुधवार को करीब 11 बजे जायजा लिया गया तो सरकारी निर्देश के अनुसार सिर्फ आवश्यक वस्तु की दुकानें ही खोलने का निर्देश जारी किया गया है। इसके बावजूद नरपतगंज बाजार तथा हाट में सभी प्रकार की दुकानें पर प्रतिदिन खुली देखी जा रही है। कपड़ा एवं अन्य दुकानों में दुकानदार दुकान के बाहर खड़े होकर ग्राहकों को चोरी छुपे सामान बेचते रहते है। जिस प्रकार दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन कर भारी भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है। नरपतगंज क्षेत्र में प्रशासन भी लगातार लॉकडाउन को लागू करवाने में शिथिलता बरती दिख रही है। जिसका फायदा दुकानदार उठा रहे है। नरपतगंज बाजार समेत हाट में प्रतिदिन लोगों का इस कदर जमावड़ा लगा रहता है कि कहीं पर भी सामाजिक दूरी का पालन होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में सरकार और प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी कोरोना को काबू करने में देरी लग सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें