अररिया। जीविका जिला कार्यालय की ओर से छह दिवसीय जीविका मित्र का समूह स्तरीय बुक्स ऑफ रिकॉड्र्स का आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। 26 दिसंबर 2020 से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में रानीगंज की 33 जीविका मित्र को प्रशिक्षण दिया गया। जिला मुख्यालय स्थित वंदना विजय मैरेज हॉल में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में प्रबंधक सामुदायिक वित्त-सह-प्रबंधक सूक्ष्म वित्त, ललित कुमार प्रसाद और सामुदायिक समन्वयक रानीगंज, चंदन कुमार ने समूह स्तरीय लेन-देन की बारीकियों को विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण में हिस्सा लेने आई सीएम का कहना था कि इस ट्रेनिंग से समूह स्तर पर लेन-देन के हिसाब-किताब को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी। प्रशिक्षण के सामाप्ति के मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश ने कहा कि जीविका में बुक्स ऑफ रिकाड्र्स का बड़ा महत्व है।
अगली स्टोरी