अररिया। पूर्णिया प्रक्षेत्र के नवनियुक्त आईजी सुरेश चौधरी शुक्रवार को पूर्णिया जाने के दौरान कुसियारगांव स्थित जैव विविधता पार्क गये। यहां कुछ देर रुककर स्थिति का जायजा लिया। नवनियुक्त आईजी सुरेश चौधरी ने कहा कि पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिलों में अपराध नियंत्रण व शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण को लेकर ठोस रणनीति तैयार करेंगे। एक सवाल के जवाब में आईजी सुरेश चौधरी ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों के जल्द से जल्द निपटारा के लिए थाना स्तर पर प्रत्येक शनिवार को लगने वाले जनता दरबार का वे स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे। आईजी ने कहा कि ज्यादातर अपराधिक मामलों की जड़ भूमि विवाद से जुड़ा होता है। उन्होंने आम लोगों से कहा कि वर छोटी-छोटी बातों में न उलझे और शांति सद्भाव के साथ रहे। पुलिस प्रशासन हमेशा आम लोगों की सेवा के लिए काम करती रहेगी। इस मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, एडिशनल एसडीओ राजू कुमार, सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान व पदाधिकारी मौजूद थे ।
अगली स्टोरी