25 मार्च तक जमा करें स्वघोषणा पत्र के साथ दस्तावेज
कुर्साकांटा में विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत रैयतों द्वारा स्वघोषणा पत्र जमा करने में कमी आई है। सर्वेक्षण सहायक ने बताया कि आवश्यक दस्तावेज जमा करने की रफ्तार धीमी हो गई है, जबकि अंतिम तिथि 15 मार्च...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण का काम में रैयतों के द्वारा स्वघोषणा पत्र जमा करने में कमी आई है। हालांकि शुरु में रैयतों के द्वारा स्वघोषणा पत्र जमा करने की रफ्तार अच्छी थी। इस संबंध में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी कुर्साकांटा अमित कुमार ने बताया कि विशेष भूमि सर्वेक्षण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। भूमि सर्वे और बंदोबस्त का कार्य चल रही है। रैयतों के द्वारा स्वघोषणा पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज भी जमा किए जा रहे हैं। लेकिन इसकी रफ्तार धीमी हो गई है। इसके लिए सर्वेक्षण टीम घर घर जाकर रैयतों से स्वघोषणा पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज और खतियानी जमीन घारकों को आपसी बटबारा करके वंशावली और स्वघोषणा पत्र जमा करने की अपील लगातार कर रही है। इसके बावजूद भी भूमिधारकों के द्वारा कागजात जमा करने में आना कानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सर्वे का काम न तो रुका है और न ही टला है। नियमावली में हुए संशोधन के अनुसार उद्घोषणा अर्थात ग्राम सभा से 180 दिन के भीतर स्वघोषणा जमा करना अनिवार्य है। इसकी अंतिम तारिख 15 मार्च 2025 निर्धारित है। सभी रैयतों से अपील है कि निर्धारित तिथि तक अपने भूमि का खाता, खेसरा और रकबा भरकर आवश्यक दस्तावेज जैसे खतियान, केवाला, वसीयत, रसीद के साथ अपने अंचल के शिविर कार्यालय में जमा करें। समय पर भूमि से संबंधित दस्तावेज जमा करने से चुक गये तो परेशानी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।