ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाकुर्साकांटा : मनरेगा मजदूरों के खाते में भेजे गये 2. 27 करोड़

कुर्साकांटा : मनरेगा मजदूरों के खाते में भेजे गये 2. 27 करोड़

कुर्साकांटा में मनरेगा प्रवासी सहित अन्य मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण मार्च महीने के बाद से लागू लॉक डाउन के बीच मजदूरों को उनके गांव व घरों में कामकाज दिया जा रहा है।...

कुर्साकांटा : मनरेगा मजदूरों के खाते में भेजे गये 2. 27 करोड़
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 06 Jul 2020 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

कुर्साकांटा में मनरेगा प्रवासी सहित अन्य मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण मार्च महीने के बाद से लागू लॉक डाउन के बीच मजदूरों को उनके गांव व घरों में कामकाज दिया जा रहा है। माह अप्रैल 2020 से अब तक मनरेगा योजना के तहत लगभग सौ दिनों में एक लाख 17 हजार मानव दिवस सृजित कर दो करोड़ 26 लाख 98 हजार रुपया मजदूरों को उनकी मजदूरी खाते में भेजी गई है। मनरेगा पीओ सह बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि प्रखंड में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सहित चार हजार योजना चल रही है। इसके अन्तर्गत पंचायतों में कहीं नये तालाब का निर्माण किया गया है तो कही तलाबों को गहरा किया जा रहा है तो कही पेड़ पौधे लगाये जा रहे हैं तो कहीं सड़कों का काम हो रहा है। काम मिलने के कारण मजदूरों के हाथों में राशि पहुंचने लगे हैं। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर अच्छा प्रभाव पड़ा है। रोजगार की चिंता से मुक्त करने के साथ ग्रामीणों की क्रय क्षमता भी बढ़ी है। मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण कर त्वरित भुगतान किया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि पंचायतों में संचालित मनरेगा कार्यो में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें