ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड सेंटर शुरू

नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड सेंटर शुरू

नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज पीएचसी में शनिवार को 10 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू

नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड सेंटर शुरू
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 15 May 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नरपतगंज । (ए.सं.)

नरपतगंज पीएचसी में शनिवार को 10 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू हुआ। इसका विधिवत उद्घाटन विधायक जयप्रकाश यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण भी किया तथा कोविड के इलाज की तैयारी का जायजा लिया। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अस्पताल परिसर में कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं उन्होंने बताया कि जिन कोविड पॉजिटिव मरीजों को दिक्कत होगी, उन्हें यहां पर तत्काल प्राथमिक उपचार मुहैया कराया जाएगा उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन से लेकर सभी प्रकार की दवा भी यहां पर उपलब्ध है। विधायक ने कन्या मध्य विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद लोगों से सुविधा के बारे में पूछताछ की। उन्होंने चिकित्सक को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन लेने में किसी प्रकार से किसी को दिक्कत नहीं हो इसकी खास ध्यान रखें। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ रूपेश कुमार, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, सीओ प्रवीण कुमार, पीओ प्रियदर्शी प्रमोद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें