Kishanganj PACS Elections Strict Security Measures Implemented in Eight Panchayats किशनगंज: पैक्स चुनाव को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsKishanganj PACS Elections Strict Security Measures Implemented in Eight Panchayats

किशनगंज: पैक्स चुनाव को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

किशनगंज। संवाददाता सदर प्रखंड के आठ पंचायतों के लिए हुए पैक्स चुनाव को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 3 Dec 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: पैक्स चुनाव को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

किशनगंज। संवाददाता सदर प्रखंड के आठ पंचायतों के लिए हुए पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड के मतदान केंद्रों में मंगलवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंगलवार को सदर प्रखंड के आठ पंचायतों के पैक्स का चुनाव चल रहा था।चुनाव को लेकर सभी पंचायतों के बूथों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सुबह से सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों का मुआयना कर रहे थे।एसडीएम व एसडीपीओ मतदान केंद्र पर ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।मतदान केंद्र के अंदर किसी का भी प्रवेश वर्जित था।केवल मतदाता ही वैध पहचान पत्र के साथ मतदान केंद्रों में प्रवेश कर थे।अनाधिकृत रूप से किसी का भी प्रवेश वर्जित था।कुल 8 पंचायतों के लिए पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ।मतदान केंद्र के पास वाहनों को भी लगाने नहीं दिया जा रहा था।आरओ सह सीओ राहुल कुमार ने बताया कि कुल 8 पंचायतों के लिए पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए चुनाव हो रहा है। वहीं बुधवार को पैक्स के चुनाव की काउंटिंग होगी।शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अनाधिकृत रूप से किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा। एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी मतदान केंद्रों में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।सभी पंचायतों में चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।