ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअसुर विनाशिनी मंदिर में होता है कलश स्थापन

असुर विनाशिनी मंदिर में होता है कलश स्थापन

अररिया | निज प्रतिनिधि अररिया आरएस स्थित असूर विनाशनी दुर्गा मंदिर में पिछले 71...

असुर विनाशिनी मंदिर में होता है कलश स्थापन
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 13 Oct 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया | निज प्रतिनिधि

अररिया आरएस स्थित असूर विनाशनी दुर्गा मंदिर में पिछले 71 वर्षों से पूजा हो रही है। 28 वर्षों से भव्य मंदिर में भगवती की आराधना हो रही है। श्रृंगार के आभूषण व अन्य साज सज्जा के सामान कोलकाता से मंगाये जाते हैं।

यहां की मूर्तियों में बंगला संस्कृति की झलक मिलती है। हर वर्ष रायगंज बंगाल के पंडित यहां पूजा कराते हैं। अररिया आरएस स्टेशन परिसर स्थित मां असूर विनाशनी दुर्गा मंदिर में 1949 से ही मां की पूजा—अर्चना होती आ रही है।

व्यसायी पुत्र की स्मृति में बना है मंदिर: पंकज कुमार की स्मृति में व्यवसायी राज कुमार अग्रवाल ने 1993 में मंदिर बनवाया। कमेटी के अध्यक्ष सह स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार, सचिव अशोक कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, उपसचिव गौतम साह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार भगत समेत मेला संचालक विजय कुमार गुप्ता हैं।

उर्फ घुटर मालिक, सहयोगी विनोद राय आदि स्त्रिरय हैं। वहीं पूजन के दौरान स्थानीय नव युवकों की पूर्ण सहयोग रहती है। पूजा की देखरेख रंजीत कुमार राय करते हैं।

पूजा शुरू कराने में पूर्व स्टेशन अधीक्षक की भूमिका अहम:

मां असूर विनाशनी मंदिर में पूजा शुरू कराने में अररिया के पूर्व स्टेशन अधीक्षक टीके घोष का सार्थक पहल रहा। बुजूर्गों ने बताया कि 1949 में जब वे अररिया स्टेशन के अधीक्षक थे तो उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से पूजा शुरू की। इस परम्परा को अब नई कमेटी अब आगे बढ़ा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें