ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाबारिश से पानी पानी हुआ जोकीहाट बाजार

बारिश से पानी पानी हुआ जोकीहाट बाजार

दो दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश की वजह से जोकीहाट बाजार पानी पानी हो गया है। बारिश की वजह से उत्पन्न हुई जल जमाव की समस्या से स्थानीय दुकान सहित बाजारवासी परेशान हैं। हाल यह है कि बारिश के...

बारिश से पानी पानी हुआ जोकीहाट बाजार
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 20 Jul 2020 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

दो दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश की वजह से जोकीहाट बाजार पानी पानी हो गया है। बारिश की वजह से उत्पन्न हुई जल जमाव की समस्या से स्थानीय दुकान सहित बाजारवासी परेशान हैं। हाल यह है कि बारिश के चलते जोकीहाट बाजार प्रवेश करने वाली मुख्य मार्ग किसान चौक से डाक बंगला जाने वाली गड्ढानुमा सड़क तालाब में तब्दील है। हालांकि लाखों रूपय कि लागत से नाला भी बनाया गया है। नाला सड़क की सतह से उपर रहने की वजह नाला का पानी भी सड़क पर बहता है। कमोबेश यही हाल अस्पताल मोर से किसान चौक तक की बनी हुइ है। इसके अलावे अस्पताल से पूरानी हाट जाने वाली रास्ता में भी जल जमाव की स्थिति बनी हुइ है। जल जमाव की समस्या से उत्पन्न हो रहे आवागमन को लेकर स्थानीय दुकानदार सहित बाजारवासी परेशान हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें