JDU Membership Drive in Rampur Farbisganj Local Leaders Highlight Development अररिया : फारबिसगंज में दर्जनों लोगों ने ग्रहण की जदयू की सदस्यता, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsJDU Membership Drive in Rampur Farbisganj Local Leaders Highlight Development

अररिया : फारबिसगंज में दर्जनों लोगों ने ग्रहण की जदयू की सदस्यता

फारबिसगंज के रामपुर दक्षिण पंचायत में पंचायत अध्यक्ष सकीम मंसूरी की अध्यक्षता में जदयू की सदस्यता ग्रहण करने का समारोह आयोजित हुआ। प्रदेश सचिव पवन मिश्रा और रमेश सिंह ने नीतीश कुमार की विकास नीतियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 31 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on
अररिया : फारबिसगंज में दर्जनों लोगों ने ग्रहण की जदयू की सदस्यता

फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत में स्थानीय पंचायत अध्यक्ष सकीम मंसूरी की अध्यक्षता मे एक समारोह का आयोजन कर दर्जनों लोगों को जदयू की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। इस मौके पर अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश सचिव पवन मिश्रा, और रमेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थिति थे। इस अवसर पर जिन लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की उनमें जावेद अंसारी, हामिद अंसारी, करीम अंसारी,मो. जमात अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल है। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश नेता पवन मिश्रा और रमेश सिंह ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार के विकास की नीति न्याय के साथ विकास सर्वग्राही है। बिहार का बदली तस्वीर अब साफ हो चली है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा, तो वो आम लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। कहा कि अब बिहार के बाहर बिहारवासियों को मान सम्मान के साथ देखा जाता है। कहा कि बिहार में अब अपहरण उद्योग के बदले एथेनॉल व अन्य बड़े-बड़े कल कारखाने लग रहे है। इस अवसर पर फारबिसगंज विधानसभा प्रभारी अभिषेक सिंह,प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार विश्वास, मेराज हसन,तकनीकि प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव ब्रजेश राय,युवा के जिलाध्यक्ष रमेश राय, युवा के प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी,बिरेंद्र राय,आलोक रंजन, पंचायत अध्यक्ष सकीम मंसूरी,मो.रागिब, अरमान अंसारी,सुरेश बहरदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।