ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररिया20 नवम्बर को होगा जदयू जिलाध्यक्ष का चुनाव

20 नवम्बर को होगा जदयू जिलाध्यक्ष का चुनाव

अररिया । निज संवाददाता जदयू के वर्ष 2022 टू 2025 के लिए प्रखंड व जिला

20 नवम्बर को होगा जदयू जिलाध्यक्ष का चुनाव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 11 Nov 2022 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया । निज संवाददाता

जदयू के वर्ष 2022 टू 2025 के लिए प्रखंड व जिला का संगठनात्मक चुनाव 20 नवम्बर तक पूरा किया जाएगा।चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड पर्यवेक्षक व नगर निर्वाचन पदाधिकारी व पर्यवेक्षको की बैठक हुवी। बिहार प्रदेश जनता दल यू के प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन सिंह के निर्देश पर प्रखंड व नगर का चुनाव 16 नवंबर व 17 नवंबर किया जाएगा।जिला अतिथि गृह में जिलाध्यक्ष आशीष पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी मूलचंद गोलछा व जिला पर्यवेक्षक संजीव श्रीवास्तव ने संगठनात्मक चुनाव की रूपरेखा की जानकारी दी। बैठक में जिला पर्यवेक्षक ने सभी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी व पर्यवेक्षक को चुनाव नियमावली के अनुसार चुनाव कराने का निदेश दिया। जिला प्रवेशक पर्यवेक्षक संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि 16 और 17 नवंबर को प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव होगा। सभी प्रखंड अध्यक्ष कार्यसमिति के सदस्यों और डेलीगेट का 19 नवंबर तक चयन कर लेंगे। 20 नवंबर को जिला अध्यक्ष का चुनाव होगा। प्रखंड अध्यक्ष सहित कार्य समिति के सदस्य व डेलिडेट जिला अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 13 नवंबर तक सक्रिय सदस्य बनाने की अंतिम तिथि निर्धारित है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरा किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह, रेशम लाल पासवान, किशोर राय, जिला प्रवक्ता सुनील चंद्रवंशी, अत्यंत पिछड़ा जिला अध्यक्ष सीताराम मंडल, शिवनारायण भगत रितेश वर्मा, राजू राम मिथिलेश ऋषिदेव, अनुज प्रधान,उपेन्द्र मंडल,राजू कुमार सहित सभी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी व पर्यवेक्षक शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें