ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाशोषितों, वंचितों की आवाज रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर

शोषितों, वंचितों की आवाज रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर

अररिया। निज संवाददाता बिहार के लाल, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मुख्यमंत्री, वंचित शोषित गरीब गुरबों...

शोषितों, वंचितों की आवाज रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 25 Jan 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। निज संवाददाता

बिहार के लाल, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मुख्यमंत्री, वंचित शोषित गरीब गुरबों की आवाज जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97 वीं जयंती जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के समारोह पूर्वक मनाया। जिला मुख्यालय स्थित कचहरी परिसर में आयोजित समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र राय ने की। जबकि मंच संचालन जिला प्रवक्ता सुनील कुमार चंद्रवंशी ने किया। समारोह का उद्घाटन प्रदेश से मनोनीत कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह कार्यक्त्रम प्रभारी सह प्रदेश महासचिव जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ सीताराम मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्री मंडल ने कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जन जन के नेता थे। उन्होंने मुख्यमंत्रित्व काल में शोषित, वंचित ,दलित, महादलित, पिछड़ा अति पिछड़ा गरीब गुरुबों के लिए जो काम किए वह बहुत ही सराहनीय है।जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में रानीगंज विधानसभा के अचमित ऋषिदेव ने कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के सपनों को धरातल पर उतारकर मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश कुमार जी के पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, महादलित, शोषित एवं वंचित समाज को सामाजिक एवं राजनीतिक मुख्यधारा में लाने का काम किया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शोषित वंचित के लिए किए गए कार्यों पर ब विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।समारोह को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र राय के अलावा जिला उपाध्यक्ष रेशम लाल पासवान, रमेश सिंह, मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा , युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मेराज हसन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो जियाउल्लाह, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह,अररिया प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, नगर अध्यक्ष नंद मोहन मिश्र, रानीगंज अध्यक्ष राजू मंडल फारबिसगंज नगर अध्यक्ष गुड्डू अली, सलाउद्दीन, शमशुल हक ने भी संबोधित किया। समारोह में नंद कुमार राय, रविंद्र कुमार राय, सुरेश ठाकुर, धर्म नाथ राय, वीरेंद्र राय ,विजय चौहान ,केशव कुंदन ,परवेज आलम ,अरुण कुमार राय, सुनीता देवी, मसूद, सरवर आलम,मो शमशेर आलम, राजू राम, माला देवी ,राजा ,अंशु कुमार गुप्ता ,सुधाकर झा ,सुर्यानन्द राय ,प्रमोद मंडल ,गजानंद मंडल ,दामोदर मंडल, संजय ऋषिदेव,उमेश राय , राकेश कुमार राय, रंजीत कुमार चौधरी ,अरुण कुमार,आलोक कुमार राम, प्रसाद मंडल,प्राणेश मंडल, सुबोध मंडल ,संजय कुमार ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें