शहर में निकला श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण जन जागरण यात्रा
फारबिसगंज । (नि. सं.) रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति...
फारबिसगंज । (नि. सं.)
रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति की ओर से शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में राम भक्तों व श्रद्धालुओं ने विभिन्न अंदाज में शिरकत किए। इस शोभा यात्रा का नाम श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण जन जागरण रखा गया। शोभायात्रा में घोष दल एवं भगवान श्रीराम की आकर्षक झांकी के साथ साथ सैकड़ों भगवा ध्वज, घोड़े सहित रथ भी शामिल थे । आदित्य भगत के नेतृत्व में निकली इस शोभायात्रा कार्यक्रम की सफलता के लिए संतोष मिश्रा, आशीष गुप्ता, मोहनदास मथुरा जी, लल्लन राय ,करण सिंह, अरनव सिंह, श्वेताभ मिश्रा , मंजीत मिश्रा, अमित निराला ,आकाश श्रीवास्तव, आदित्य वर्धन, आशुतोष मिश्रा ,रजत सिंह, प्रदीप कर्ण, रंजन शाह काफी सक्रिय देखे गए।
वहीं स्थानीय द्विजदेनी ग्राउंड से निकली शोभायात्रा सदर रोड, छुआ पट्टी, अस्पताल रोड होकर वापस ग्राउंड पहुंची। इस दौरान घंटों का सफर जारी रहा । यात्रा में घोड़ा , बाइक जुलूस, वाहनों पर भगवा झंडा व रंग-बिरंगे पोशाक आकर्षण का केन्द्र बना रहा। शोभायात्रा में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी, भाजपा नेता मनोज झा, विमल सिंह, प्रताप नारायण मंडल, आयुष कुमार, प्रेम केसरी, वीणा देवी, शिवली रंजन, अमित सिंह, संजय केसरी, पप्पू जायसवाल, सीताराम चौधरी, राजा दास, मनोज सोनी, कोमल वर्मा, आंचल मिश्रा, दीपशिखा, प्रियंका कुमारी, गुडि़या कुमारी, काजल, आरएसएस के संघ विभाग प्रचारक चंदन कुमार, मोहन पासवान, सच्चिदानंद मेहता, ओम प्रकाश शर्मा, विपिन मेहता, जितेंद्र कुमार साह, राजन तिवारी, रोहित यादव, सुनील चौरसिया ,विक्रम अग्रवाल, अशोक देव, गौतम जयसवाल, हेमंत चौधरी ,संजय तालुकदार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शोभायात्रा में शिरकत की।
झांकी रहा आकर्षण का केंद्र: शोभायात्रा में श्रीराम झांकी ग्रुप नेपाल की प्रस्तुति चर्चा का केंद्र बना रहा । कलाकारों में अभिषेक, शुभम, पूजा के राम लक्ष्मण और सीता का किरदार चर्चा में रहा। विशाल और राम के नेतृत्व में भव्य झांकी निकाली गई।
जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती: शोभा यात्रा पर शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं आरती का दौर चलता रहा। पटेल चौक पर जहां शिवली रंजन के नेतृत्व में झांकी में बने भगवान की आरती उतारी गयी वही पोस्ट ऑफिस चौक पर पांड्या परिवार द्वारा आरती और पुष्प वर्षा की गई । इसके अलावा जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की।
