ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाउमस भरी गर्मी के बीच रुक-रुककर होती रही बारिश

उमस भरी गर्मी के बीच रुक-रुककर होती रही बारिश

अररिया । निज प्रतिनिधि मानसून के प्रवेश करने के बाद लगातार रूक-रूककर बारिश हो...

उमस भरी गर्मी के बीच रुक-रुककर होती रही बारिश
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 19 Jun 2021 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया । निज प्रतिनिधि

मानसून के प्रवेश करने के बाद लगातार रूक-रूककर बारिश हो रही है। पिछले तीन दिनों तक बारिश नहीं हुई। इसके बाद शुक्रवार से रूक-रूककर बारिश शुरू हो गयी। शनिवार को कभी बारिश तो तेज धूप खिलती रही। दोपहर बाद मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया। शहर समेत जिले के अलग-अलग जगहों पर शनिवार को बारिश के बाद शहर में शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। वहीं बारिश से आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गयी। बारिश के चलते लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे। शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में बारिश का पानी जमा हो गया। बारिश से जहां शहर की मुख्य सड़कें कीचड़मय हो गयी, वहीं निचले इलाके के मोहल्ले की सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाने से लोगों को गलियों में चलना मुश्किल हो गया। शहर के अलग-अलग वार्डों के कई जगहों पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से सड़क का पानी लोगों के आवासीय परिसर में जमा हो गया। इससे लोगों को घरों से निकलने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। कच्ची व जर्जर सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो जाने से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। गली-मोहल्ले के विभिन्न सड़कों पर बाइक समेत अन्य वाहनें हिचकोले खाते नजर आये। शहर के हटिया रोड, बस स्टैंड, सदर अस्पताल परिसर, मार्केटिंग यार्ड परिसर, शास्त्री नगर, हनुमंत नगर, आदर्श नगर, गायत्री मोहल्ला समेत इस्लामनगर, आजादनगर, ककोड़वा बस्ती, आश्रम मोहल्ला, खरैहिया बस्ती, जयप्रकाशनगर, शिवपुरी भूदान टोला के विभिन्न गली मोहल्लों में कीचड़ व जल जमाव से लोगों में नाराजगी दिखी। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 29 डिसे जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिसे रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। आने वाले दिनों में भी आसमान में काले बादल छाये रहेंगेे और बारिश होने की संभावना है। मौसम ठंडा रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें