
ब्राउन शुगर के साथ दिल्ली का युवक नेपाल में गिरफ्तार
संक्षेप: नेपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली निवासी एक युवक को 190 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। युवक को विराटनगर आंखा अस्पताल के पास रोका गया और उसके बैग से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुआ।...
जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ब्राउन शुगर के साथ दिल्ली निवासी भारतीय युवक को गिरफ्तार किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए नारकोटिक्स ब्यूरो ने बताया कि सूचना के आधार पर विराटनगर आंखा अस्पताल के समीप कंधे में बैग लिए युवक को रोककर जांच की गई। जांच के क्रम में युवक के बैग के अंदर छिपाकर रखे 190 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। गिरफ्तार भारतीय युवक सागर पिता साबिर अहमद दिल्ली निवासी जिला साउथ दिल्ली भद्रपुर का स्थाई निवासी है। मोरंग एसपी एनपी चिमरीया ने इसकी पुष्टि की है। गिरफ्तार युवक से मोरंग पुलिस कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




