विकसित राज्य की यात्रा में आगे बढ़ चुका है हमारा बिहार: मंत्री
अररिया में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने भारत के विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की बात कही। उन्होंने जिले के विकास कार्यों, जैसे मेडिकल कॉलेज की...

जिला प्रभारी मंत्री सह सूबे के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने अररिया में फहराया राष्ट्रीय ध्वज विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है भारत जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की दी जा चुकी है स्वीकृति पूर्णिया हवाई अड्डे से व्यवसायिक उड़ान शीघ्र जिले के 3.35 लाख लाभुकों को मिला बढ़ी हुई पेंशन राशि का लाभ जिले के 2.80 लाख किसान हो रहे किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित अररिया, संवाददाता जिले भर में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित मुख्य प्रशासनिक समारोह के मौके पर सुबह नौ बजे राज्य से उद्योग मंत्री सह प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इसके पूर्व उन्होंने एसपी अंजनी कुमार के साथ सलामी गारद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मंत्री ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन किया। वहीं राज्य और में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही जिले की उपलब्धियां भी गिनाईं। प्रभारी मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और बिहार आज देश में विकसित राज्य की यात्रा में आगे बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य का बजट 23 हजार करोड़ से बढ़ कर 3.17 लाख करोड़ से भी अधिक हो गया है। केंद्र सरकार ने केन्द्रीय बजट में बिहार के लिए कई विशेष सहायता का प्रावधान कर राज्य के विकास को गति देने में सहयोग प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत हर्ष और गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित राष्ट्र के संकल्प से अब भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दूर दृष्टि रखने वाला राजनेता बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में राज्य के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि में वृद्धि की गई है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा आम जनता के जीवन स्तर में सुधार के लिए अनेकानेक प्रयास किये जा रहें है। इसी क्रम में उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ा कर 1100 रुपया प्रतिमाह किए जाने का जिक्र अररिया जिले के भी 3.35 लाख से अधिक पेंशन धारकों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का भी जिक्र किया। जिले के 26.40 लाख को भी पीएच खाद्यान्न योजना का लाभ: अन्य उपलब्धियां गिनाते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के 26.40 लाख लोगों को भी प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना का लाभ मिल रहा है। साथ देश राज्य भर के जिन 76 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दी जाती है उस में अररिया जिले के लगभग 2.80 लाख किसान भी शामिल हैं। वहीं उन्होंने जिले के सात लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड के लिए निबंधित किए जाने का भी उल्लेख किया। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों और पहल का जिक्र करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में इंजिनियरिंग और पॉलिटेकनिक कॉलेज खोले गये हैं। अनुमंडल स्तर पर आईटीआई की स्थापना की गयी है और सभी जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोले जा रहे है। अररिया जिले में भी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्वीकृति दी जा चुकी है। कनेक्टिविटी में हुआ व्यापक सुधार: कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार के हवाले से उन्होंने पूर्णिया हवाई अड्डे से जल्द व्यवसायिक उड़ान शुरू होने का आश्वासन दिया। साथ ही बिहार में नए एक्सप्रेस-वे, राज्य मार्ग, चौड़ी सड़क, नई रेल-लाईन, बड़े बड़े पुलों के निर्माण की प्रस्तावित योजनाओं का भी उल्लेख किया। वहीं प्रगति यात्रा के दौरान जिले में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन की याद भी दिलाया। साथ ही बताया कि राज्य मंत्री परिषद ने बिहार में अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा अब तक 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जा चुका है। कहा कि विगत एक वर्ष में बिहार के एक हजार से अधिक युवाओं को स्टार्ट अप्स नीति अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है। राज्य में निवेशकों का आकर्षण बढ़ा: मंत्री ने कहा कि राज्य में नए औद्योगिक क्षेत्र के विकास का कार्य आरंभ है। राज्य में निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है, विगत वर्ष राज्य को एक लाख 81 हजार करोड़ रूपये निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। सभी 38 जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे है। जिससे आने वाले समय में बिहार बड़े निवेश को आकर्षित करने में सफल होगा। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के जिले में सफल क्रियान्वयन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में लोक शिकायत निवारण के 99 फीसदी से अधिक मामलों का निबटारा किया गया है। राजस्व संबंधी 80 प्रतिशत मामलों का निष्पादन: मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि राजस्व संबंधी 80 प्रतिशत मामलों का भी निष्पादन किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने शनिवार से शुरू होने वाले राजस्व महाअभियान का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण और वंदन कर अररिया जिले की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, डीडीसी रोजी कुमारी, जिप अध्यक्ष आफताब अजीम, पूर्व विधायक विनोद राय सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ साथ जन प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नरसिंह नाथ मंडल व मुनीर ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




