Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाIncreased Criminal Activities on NH 57 Local Leaders Demand More Police Patrols
पुलिस गश्ती तेज करने ल की मांग
निर्मली में मझारी चौक से हरियाही गांव तक एनएच 57 पर शाम के बाद उचक्कों का जमावड़ा रहता है, जिससे अपराध की आशंका बढ़ गई है। मुखिया रामुदगार यादव, सरपंच रामानंद यादव, ललित भारती, मिथिलेश कुमार आदि ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 3 Sep 2024 10:50 AM
निर्मली । एक संवाददाता मझारी चौक से लेकर हरियाही गांव तक एनएच 57 पर पर इन दिनों शाम के बाद उचक्कों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे अपराधिक घटनाएं घटने की आशंका बनी रहती है। मुखिया रामुदगार यादव, सरपंच रामानंद यादव, ललित भारती, मिथिलेश कुमार आदि ने बताया की मझारी चौक से लेकर हरियाही गांव तक पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।