Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाInauguration of Bhakti Jagran Program by MP Pradeep Kumar Singh and MLA Vijay Kumar Mandal in Dadhapipar Village

अगले वर्ष अररिया-गलगलिया के बीच शुरू हो जाएगा रेल परिचालन: सांसद

मां लक्ष्मी पूजा के अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह और विधायक विजय कुमार मंडल ने डाढ़ापीपर गांव में भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांसद ने जिले के विकास के लिए अपने संकल्प की बात की, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 18 Oct 2024 11:52 PM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मां लक्ष्मी पूजा के अवसर पर बुधवार की शाम पहुंसी पंचायत के डाढ़ापीपर गांव में सांसद प्रदीप कुमार सिंह व विधायक सह सचेतक विजय कुमार मंडल ने फीता काटकर भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि वे जिले के सवांर्गीण विकास के लिए संकल्पित है। अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। दर्जनों सड़क, पुल, पुलिया सहित स्कूल, कॉलेज, अस्पताल का निर्माण किया है। अगले वर्ष मार्च माह तक अररिया से गलगलिया तक रेल चालू कर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अररिया के विकास के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। वहीं विधायक सह सचेतक ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से गांव में खुशहाली, समृद्धि व शांति आती है। इसके साथ ही सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का संचालन एचके सिंह ने किया। भक्ति कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं लोगों ने भी ताली बजाकर कलाकारों का उत्सावर्धन किया। मौके पर पूर्व मुखिया अनन्त सिंह, जिला पार्षद आकाश राज, धीरज नयन, मीगेन्द्र मणि सिंह, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह, मो शमसूल हक, बिनोद यादव, अरविन्द मंडल, जमीलुर्रहमान, प्रणव गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, प्रो इन्द्रानन्द सिंह, संजय साह, बिनोद सागर, धर्मानन्द पौद्दार, कृष्णा कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें