ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाशंकरपुर गांव में तेज आंधी ने उड़ाए कई लोगो के आशियाने 

शंकरपुर गांव में तेज आंधी ने उड़ाए कई लोगो के आशियाने 

सीमावर्ती सुपौल जिला के  छातापुर प्रखंड क्षेत्र मे गुरुवार रात उठे  हवा के  तेज बवंडर का असर छातापुर प्रखंड क्षेत्र से सटे भरगामा प्रखंड के शंकरपुर पंचायत मे भी  रहा । इस पंचायत के वाड संख्या 9 गजबी...

शंकरपुर गांव में तेज आंधी ने उड़ाए कई लोगो के आशियाने 
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 12 Jul 2019 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

सीमावर्ती सुपौल जिला के  छातापुर प्रखंड क्षेत्र मे गुरुवार रात उठे  हवा के  तेज बवंडर का असर छातापुर प्रखंड क्षेत्र से सटे भरगामा प्रखंड के शंकरपुर पंचायत मे भी  रहा । इस पंचायत के वाड संख्या 9 गजबी टोला मे गुरूवार की रात लगभग आठ बजे अचानक जबर्दस्त तूफान आया । लोग इससे पहले कुछ समझ पाते तूफान मे कई घरो के टीन फूस के छप्पर उड गए । गुब्बारा नुमा इतनी तेज थी कि कई पेड उखड के लोगो के घरो पर गिर गया । लोगो मे हायतौवा की स्थिति उत्पन्न हो गया । इसके बाद करीब एक घंटा तक जमकर वर्षा हुई । ग्राभीणो ने बताया गुरूवार दिन के तीन बजे तक वारिश हुई । इसके बाद मौसम साफ हो गया था । अचानक रात को लगभग आठ बजे लोग खाना खाने की तैयारी मे थे   इसी बीच तेज आधी चलने लगी ।  15 -20 मिनट तक तेज अवाज के साथ घूल भरी गुब्बारा उडने लगा । इस 15-20 मिनट चली आधी मे लगभग एक दर्जन से अधिक परिवारो के घरो के फूस और टीन के छप्पर उड गए । लोगो की माने तो काफी देर तक घरो के कुछ टीन , कपडे आदि हवा मे उडते रहे । अचानक आई आंधी से वहा अफरा तफरी का माहौल हो गया । आधी समाप्त होते ही अचानक लगभग एक घंटा तक शंकरपुर एवं आसपास के पंचायतो मे जमकर  बारिश हुई  । इस दौरान  बिजली भी कड़की। खासकर शंकरपुर के गजवी टोला एवं आसपास के गावो मे   बारिश भी इतनी जवर्दस्त  हुई निचले इलाके मे पानी भर गया  । इस दौरान आधी मे घर उड जाने के बाद पानी मे ठिठुरते रहे ।  बताया गया कि वाड संख्या 9 गजवी टोला मे तूफान से  सबसे ज्याद क्षति हरीलाल मेहता को हुई । इनके घर पर बडा सा पेड उखडकर गिर गया । इसके अलावे इनके चार घरो के सभी टीन उड गये । इसके अलावे इसी वाड के घोतन लाल मेहता , जगदीश मेहता , कदमलाल मेहता , ब्रह्मदेव मेहता , लक्ष्मी मेहता , कमलेश मेहता , नागो रिषिदेव बुचाय रिषिदेव , कैलु रिषिदेश , पोलाय रिषिदेव , विजेन्द्र रिषिदेव सहित अन्य कई लोगो के आशियाने आंधी मे क्षतिग्रस्त हो गए । स्थानीय दयानंद मेहता ने बताया तूफान पश्चिम दिशा छातापुर के तरफ से अचानक आया । कहा अपने लाईफ मे इतना तेज आधी गाव मे नही देखा था ।  इधर सीओ संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर हल्का कर्मचारी को क्षति का आकलन करने के लिए संबंधित वाडो मे भेजा गया है ।  इससे पूर्व बताया जा रहा है कि यह हवा भरगामा के शंकरपुर पंचायत से सटे  छातापुर प्रखंड के घिवहा पंचायत के कई वाडो मे तवाही मचाया । इसके बाद  यह गुब्बारा तूफान जो गोल आकार में अचानक आया जो घिवहा पंचायत से निकलकर महमदगंज होते हुए चुन्नी पंचायत के कटिह गांव के महादलित टोला में दर्जनों महादलित के घर  उडाने के बाद शंकरपुर पंचायत मे तवाही मचायी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें