ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअगस्त में 114 की बजाय 93 नियोजन इकाई की ही होगी काउंसिलिंग

अगस्त में 114 की बजाय 93 नियोजन इकाई की ही होगी काउंसिलिंग

अररिया। वरीय संवाददाता दूसरे चरण में दो अगस्त से शुरू काउंसिलिंग प्रक्रिया...

अगस्त में 114 की बजाय 93 नियोजन इकाई की ही होगी काउंसिलिंग
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 31 Jul 2021 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। वरीय संवाददाता

दूसरे चरण में दो अगस्त से शुरू काउंसिलिंग प्रक्रिया में 114 में से केवल 83 नियोजन इकाई में ही शिक्षक अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। अररिया नगर, सभी नौ प्रखंड व 83 पंचायत नियोजन इकाई में काउंसिलिंग होगी। यूं तो 104 पंचायतों में 13 अगस्त को काउंसिलिंग होनी थी लेकिन 19 का अंतिम मेधा सूची का ससमय अनुमोदन नहीं होने व दो पंचायतों क्रमश: नरपतगंज प्रखंड के मधुरा पश्चिम व मधुरा उत्तर के पुनर्गठित नगर पंचायत में विलय होने के कारण विभागीय निर्देश के आलोक में मार्गदर्शन मांगे जाने के कारण यहां काउंसिलिंग नहीं होगी। इस कारण 104 में इन 21 पंचायत का दूसरे चरण में काउंसिलिंग नहीं हो सकेगी। यहां बता दें कि दो, चार व पांच अगस्त को अररिया नगर परिषद का, सात, नौ व दस अगस्त को प्रखंड का व 13 अगस्त को पंचायतों का काउंसिलिंग होगी। डीईओ राज कुमार ने बताया काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ होगी।

13 अगस्त को जिले के जिन पंचायत नियोजन इकाई में काउंसिलिंग होगी उसमें रानीगंज व सिकटी प्रखंड के 10-10, अररिया के 12, जोकीहाट के 14, पलासी के 16, कुर्साकांटा व फारबिसगंज प्रखंड के चार-चार, भरगामा प्रखंड के आठ व नरपतगंज के पांच पंचायत शामिल हैं। 13 अगस्त को इन पंचायतों की ही काउंसिलिंग होगी।

रानीगंज प्रखंड के पंचायत:

मोहनी, धोबिनिया, काला बलुआ, हांसा, कोशकापुर दक्षिण, बेलसरा, मझुआ पश्चिम, मझुआ पूरब, विस्टोरिया, बगुलाहा।

अररिया प्रखंड पंचायत:

रामपुर कोदरकट्टी, चन्द्रदेई, रामपुर मोहनपुर पश्चिम, मदनपुर पश्चिम, बोची, बटूरबाड़ी, तरौना भोजपुर, शरणपुर, बेलवा, दियारी, हडि़या, साहसमल।

जोकीहाट के पंचायत: दभड़ा, बारा इस्तंबरार,बगडहरा, कुरसैल, गिरदा, डूब्बा, तारण, बागनगर, सिमरिया, भगवानपुर, चकई, गैरकी मसूरिया, हरदार, काकन

पलासी प्रखंड के पंचायत: कलियागंज, बरदबट्टा, कनखुदिया, पकरी, डेहटी दक्षिण, दिघली, नकटाखुर्द, बरहकुंबा, सोहंदर, भीखा, पचैली, सुकसेना, मजलिसपुर, रामनगर, चहटपुर व चौरी

सिकटी प्रखंड के पंचायत: भिड़भिड़ी, खोड़ागाछ, दहगांव, कुचहा, पड़रिया, बेंगा, मजरख, आमगाछी, डेढ़ुआ, बरदाहा।

कुर्साकांटा के पंचायत: डूमरिया, कुर्साकांटा, रहटमीना, सिकटिया

भरगामा के पंचायत: हरिपुर कला, खजूरी, भरगामा, विषहरिया, वीरनगर पश्चिम, खुटहा बैजनाथपुर, सिमरबनी, रघुनाथपुर।

फारबिसगंज के पंचायत: पोठिया, अमहारा, खैरखां, पछियारी झिरूवा।

नरपतगंज प्रखंड के पंचायत: नवाबगंज, फतेहपुर, बड़हरा, मिरदौल व अंचरा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें