विद्युत चोरी कर जला रहे पांच पर केस दर्ज
कुर्साकांटा में अवैध रूप से बिजली चोरी के मामलों में वृद्धि हो रही है। कनीय विद्युत अभियंता ने लक्ष्मीपुर पंचायत में छापेमारी कर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उपभोक्ताओं ने विद्युत बकाया राशि...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में अवैध रुप से बिजली चोरी कर जलाने का मामला लगातार सामने आ रहा है। इसके लिए विभाग पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद भी बिजली चोरी का मामला रुक नहीं रहा है। कनीय विद्युत अभियंता ने लक्ष्मीपुर पंचायत के अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कनीय अभियंता ने बताया कि विद्युत बकाया राशि जमा किए बिना ही एलटी लाइन में टोका लगा कर विद्युत उर्जा चोरी कर रहा था। छापेमारी दल के द्वारा छापेमारी के समय उपभोक्ता कागजात की मांग की गई तो उनलोगों के द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। इस प्रकार पांच उपभोक्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।