ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाहोलिया में उड़े रे गुलाल... पर भक्तों ने खेली होली

होलिया में उड़े रे गुलाल... पर भक्तों ने खेली होली

स्थानीय छुआपट्टी में सोमवार को श्री फाल्गुन श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर श्याम बाबा का दरवार फूलों से सजाया गया। महोत्सव में एक ओर आमंत्रित भजन गायकों द्वारा भक्ति की धारा बहाई गई...

होलिया में उड़े रे गुलाल... पर भक्तों ने खेली होली
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 19 Mar 2019 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय छुआपट्टी में सोमवार को श्री फाल्गुन श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर श्याम बाबा का दरवार फूलों से सजाया गया। महोत्सव में एक ओर आमंत्रित भजन गायकों द्वारा भक्ति की धारा बहाई गई तो दूसरी ओर महिलाओं ने डांस—नृत्य कर खूब धामाल मचाया।

इससे पूर्व महोत्सव का शुभारंभ व्यवसायी अनिल कुमार साह व उनकी धर्मपत्नी सुशीला साह ने संयुक्त रूप से अखंड ज्योति व दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बंगाल के कालियागंज से आयी साजन शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति कर उपस्थित भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। गायक साजन शर्मा ने द्वारा प्रस्तुत भजन होलिया में उड़े रे गुलाल... पर भक्तों में जमकर फूल और गुलाल उड़ा कर होली खेली। वहीं मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा...की प्रस्तुति पर महिलाओं व पुरुष भक्तों ने श्याम बाबा के दरवार के सामने अपनी अपनी झोली फैला कर मन्नतें मांगी। वहीं युवा भजन गायक मनोहर शर्मा ने मम्मीजी और डैडीजी में झगड़ा हो गया-श्याम तेरे कारण क्या लफड़ा हो गया...पर भक्त हंसते नाचते नज़र आये। महोत्सव में बाबा श्याम को सवामणी का महाभोग चढ़ाया गया।

इस मौके पर खाटू नरेश के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं पोस्ट ऑफिस चौक पर समाजसेवी विजय राठी के आवासीय परिसर में भी श्याम महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर नप की मुख्य पार्षद सुनीता जैन, प्रदीप लुनिया, राहुल साह, सुमित साह, अमित साह, सुरेंद साह, पवन शर्मा, मनीष जैन, श्याम परिवार के मीडिया प्रभारी पप्पू लढ़ा, श्याम माहेश्वरी,मुकेश साह, राजा साह, गौरी शंकर शर्मा, सुनील साह, सुरेश करनानी, दीनदयाल अग्रवाल, सुरेंद्र कनोजिया, रजत फोगला, शिबू अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मोती लाल शर्मा, दिनेश भूपाल, अमन अग्रवाल, राज कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी भक्त मौजूद होकर भजनों की बयार में देर रात तक गोता लगाते रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें