Historic Shri Ram Navami Rath Yatra Preparations in Farbisganj श्रीरामनवमी रथ यात्रा की सफलता को ले बैठक आयोजित, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsHistoric Shri Ram Navami Rath Yatra Preparations in Farbisganj

श्रीरामनवमी रथ यात्रा की सफलता को ले बैठक आयोजित

फारबिसगंज में 5 अप्रैल को होने वाली ऐतिहासिक श्रीराम नवमी रथयात्रा की सफलता के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रथयात्रा की संचालन समिति के 21 सदस्यों की घोषणा की गई और इस बार रथयात्रा को भव्य तरीके...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 19 March 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
श्रीरामनवमी रथ यात्रा की सफलता को ले बैठक आयोजित

फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज में आगामी 5 अप्रैल को निकलने वाली ऐतिहासिक श्रीराम नवमी रथयात्रा की सफलता को लेकर स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में मंगलवार को आयोजन समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रथयात्रा की सफलता को लेकर बैनर-पोस्टर का अनावरण किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से रथयात्रा हेतु संचालन समिति के लिए 21 सदस्यों सहित संरक्षक समिति के नामों की घोषणा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार का रथयात्रा और भव्यपूर्वक तरीके से निकलेगा। एवं इसमें फारबिसगंज के सभी 31 पंचायतों के अलावे पूरे जिले में संपर्क अभियान चलाया जाएगा। बैठक में संचालन समिति के प्रमुख के लिए मनोज सोनी एवं कोषाध्यक्ष के लिए डिंपल चौधरी का चयन किया गया। बैठक में प्रताप नारायण मंडल, मनोज सोनी,डिंपल चौधरी,भवेश कश्यप,मृत्युंजय शांडिल्य गुड्डू,प्रेम केसरी, सूरज चौधरी, सोनू भगत,मिट्ठू सोनी,किशु ठाकुर,रंजन सरदार,सत्या ठाकुर, गजेंद्र गुप्ता,राजेश साह, आशुतोष परासर,गौरव राठौड़, संतोष गुप्ता, राजा दास,अमित निराला,प्रेमी पप्पू,बिपिन राय, राजेश गुप्ता,अमन भगत,पंकज मतवाला,संजय तालुकदार, राहुल यादव,गौरव राज,शुभम राय सहित दर्जनों रामप्रेमी भक्त उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।