ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाआचार संहिता लगते ही शहर से हटाये गए होडिंग व पोस्टर

आचार संहिता लगते ही शहर से हटाये गए होडिंग व पोस्टर

चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किये जाने के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। परिणाम स्वरूप शहर के विभिन्न चौक-चोराहों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर व...

आचार संहिता लगते ही शहर से हटाये गए होडिंग व पोस्टर
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSun, 27 Sep 2020 03:43 AM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किये जाने के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। परिणाम स्वरूप शहर के विभिन्न चौक-चोराहों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर व होडिंग को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को झमाझम बारिश में डीएम के आदेश पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद के नेतृत्व में नपकर्मियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर पोस्टर, बैनर व होडिंग को हटाया गया। वहीं कई स्थानों पर खुद राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने पार्टी को बैनरों व होडिंग को हटाया। इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद ने बताया की आचार संहिता की घंटी बजते ही शहर के चौक-चौराहे व सरकारी इमारतों पर लगे बैनर व पोस्टर हटाये गए। इसके लिए नगर परिषद के कर्मचारी सड़कों पर निकलकर पोस्टर हटाते नज़र आये। इसके अलावे बिजली के खंभे, स्ट्रीट लाइट आदि स्थानों पर लगे पोस्टर व बैनरों को हटाया गया। नप के ईओ ने जानकारी दी की आचार संहिता के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या पार्टी प्रत्याशी को लाभ पंहुचाने के लिए किसी भी तरह के लुभावने पोस्टर लगाये तो कार्यवाई की जायेगी। वैसे लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा। कहा की किसी सरकारी योजना का भी कोई बैनर नहीं रहेगा। शहर के अस्पताल रोड़, गोढियारी रोड, सदर रोड पटेल चौक आदि स्थानों पर शनिवार को पोस्टर बैनर हटाने का अभियान चलाया गया। खास बात की फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में आगामी सात नवंबर को तीसरे चरण में मतदान होगा। जिसकी तैयारी चुनाव घोषणा के साथ ही शुरू हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें