यूपी सहित चार राज्यों में भाजपा की जीत पर हर्ष
फारबिसगंज, एक संवाददाता। यूपी सहित चार राज्यों में भाजपा की जीत पर भाजपा, बजरंग...

फारबिसगंज, एक संवाददाता।
यूपी सहित चार राज्यों में भाजपा की जीत पर भाजपा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को विधायक जनसंपर्क कार्यालय में पहूंचकर विधायक विद्यासागर केशरी को बधाई दी है। श्री सोनी ने कहा की स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी भी अपने समर्थकों के साथ यूपी चुनाव में जी तोड़ मेहनत कर प्रचार प्रसार किये थे। इस मौके पर विधायक ने भी सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। इस अवसर पर बजरंग दल नेता मनोज सोनी के अलावे निरंजन महासेठ, विकास श्रीवास्तव, सन्नी कुमार खरवार,आशीष महासेठ, तारा बाबू,करन सिंह भूमिहार, गौरव चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
