सुपौल: भपटियाही और ढ़ोली पंचायत में खेल मैदान का किया गया शिलान्यास
सरायगढ़ के भपटियाही और ढोली पंचायतों में मंगलवार को मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान का शिलान्यास किया गया। भपटियाही पंचायत में 9 लाख 62 हजार की लागत से खेल मैदान का निर्माण होगा जिसमें विभिन्न खेल...

सरायगढ़ । निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत और ढोली पंचायत में मंगलवार को खेल मैदान का मनरेगा योजना से शिलान्यास किया गया। भक्ति ई पंचायत में बीएम कॉलेज भर्ती आई के प्रांगण में मनरेगा योजना से 9 लाख 62 हजार की लागत से खेल मैदान का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव,भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, मनरेगा पीओ बसंत कुमार, बीएन कॉलेज भपटियाही के प्राचार्य सूर्य नारायण मेहता, पंचायत समिति सदस्य रमेश मुखिया, सरपंच विजय मंगरदैता ने संयुक्त रूप से ईट रखकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। मनरेगा के जेई योगेंद्र पासवान ने बताया कि बीएन कॉलेज भपटियाही में 9 लाख 62 हजार की लागत से खेल मैदान का शिलान्यास किया गया है। जिसमें रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हाई जंप, स्टोर रूम बनाया जाएगा। इस मौके पर पीटीआई अशोक चौधरी, रोजगार सेवक कमाल अहमद रामेश्वर मेहता सहित अन्य वार्ड सदस्य और पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे। वही ढोली पंचायत में मिडिल स्कूल ढोली के परागण में प्रांगण में 9 लाख 62 हजार रूपए की लागत से खेल मैदान का शिलान्यास किया गया इस मौके पर ढोली पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।