सुपौल: तीन दिवसीय सत्संग का हुआ समापन
छातापुर में आयोजित कबीर मत का त्रिदिवसीय सत्संग समारोह का समापन सोमवार को हुआ। विदाई समारोह में संतों को वस्त्र और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। संतों ने लोगों को सच्चाई और अच्छाई के मार्ग पर चलने...

छातापुर। एक प्रतिनिधि मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कबीर मत का विराट त्रिदिवसीय सत्संग समारोह का सोमवार की संध्या समापन हो गया।दो घंटे तक चले बिदाई समारोह में आयोजन कमेटी के सदस्यों ने रानी पतरा पुर्णिया के आचार्य जयस्वरूप साहेब एवं कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आचार्य मनमोहन साहेब नेपाल सहित सभी आगत संत, महंथ व साधुओं को वस्त्र व नगद राशि देकर बिदाई दी, समापन सत्र में आचार्य द्वय जयस्वरूप साहेब व मनमोहन साहेब सहित कई संतों ने अपने प्रवचन में लोगों से सच्चाई और अच्छाई के रास्ते पर चलने की अपील की, भौतिक सुख का त्याग करने और अलौकिक सुख की प्राप्ति के लिए जीवन जीने का तरीका भी बताया। संतों ने तीन दिवसीय सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कमेटी के सदस्यों एवं छातापुर वासियों की खुब प्रशंसा की, संत अयोधी बाबा परसाही, जयदेव स्वरूप साहेब मानगंज, शैलेंद्र साहेब जगता, असंग स्वरूप साहेब मधेपुरा, रामस्वरूप साहेब बेलसारा, डा मधुराम साहेब कजहा, महेंद्र साहेब नाथपुर, साध्वी राधा रानी व प्रमिला, चंद्रदेव दास विद्यानगर, योगेंद्र साहेब कोरियापट्टी, रामदेव साहेब परसा तिलाठी, सहदेव साहेब सिमनी घाट, बेदानंद साहेब, रामचंद्र साहेब, उपेंद्र साहेब हसनपुर, रामानंद साहेब प्रतापगंज, रंजीत ब्रहमचारी फत्तेपुर, सीताराम दास, जनार्दन दास डहरिया, बैजनाथ दास छातापुर, घुरन दास, रामपैत दास आदि थे मुख्यालय में कबीर मत सत्संग भवन बनने की घोषणा से लोगों में हर्ष का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।