ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियासरकार के निदेश पर जिले के सरकारी बैंक खातों की जांच शुरू

सरकार के निदेश पर जिले के सरकारी बैंक खातों की जांच शुरू

भागलपुर से सहरसा तक जुड़े सृजन घोटाला को लेकर सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों के बैंक खातों की जांच का आदेश दिया है। हालांकि जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा के स्तर से 20 दिन पूर्व भी इस संबंध में सभी विभागों...

सरकार के निदेश पर जिले के सरकारी बैंक खातों की जांच शुरू
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 30 Aug 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर से सहरसा तक जुड़े सृजन घोटाला को लेकर सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों के बैंक खातों की जांच का आदेश दिया है। हालांकि जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा के स्तर से 20 दिन पूर्व भी इस संबंध में सभी विभागों को आदेश जारी किया गया था। लेकिन अबतक उनके निदेश का अनुपालन नहीं किया गया। भागलपुर में सृजन के जरिये सरकारी खाते से जालसाजी कर ,धोखाधड़ी, वितीय अनियमितता और सरकारी राशि की अवैध निकासी की गयी है। इसके बाद मुख्य सचिव, वित्त विभाग के सचिव व नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने सभी डीएम को जांच का निदेश दिया है। इस अलोक में डीएम ने एक बार फिर सभी विभागों को सख्त निदेश दिया है। वहीं बुधवार को आत्मन कक्ष में वरीय अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित कर कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने सभी मेंटर को अपने अपने प्रखंड में कैंप कर प्रखंड, अंचल व बाल विकास परियोजना के बैंक खातों से राशि का मिलान, कैश बुक संधारण की स्थिति जांच कर पांच सितंबर तक रिपोर्ट करें। यही नहीं अगर जांच में कोई गड़बड़ी मिलती है तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सूचित करेंगे। डीएम ने इस दौरान बताया कि पूरे मामले के लिए एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। इसमें वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग व वरीय कोषागार पदाधिकारी को भी शामिल किया गया है। जांच दल सभी अधिकारियों से निर्धारित तिथि तक रिपोर्ट लेकर सूचित करेंगे। कहा कि सभी जिलास्तरीय , अनुमंडल व सभी प्रखंड स्तरीय कार्यालयों के बैंक खातों की जांच होगी। मौके पर एडीएम आमोद कुमार शरण, डीपीओ प्रभात कुमार झा, डीएलओ नीरज नारायण पांडेय, विद्यानंद सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें