Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाGold and Silver Jewelry Worth Rs 60 000 Stolen from a Shop in Kirkichia Panchayat of Farbisganj

चदरा काटकर सोने-चांदी दुकान में हजारों के जेवरात उड़ाये

एक दुकान से 60,000 रुपये के सोने-चांदी के जवेर चोरी हो गए। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और चोरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 8 Aug 2024 05:59 PM
share Share

फारबिसगंज, एक संवाददाता प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के कूढ़ेली गांव के वार्ड संख्या 5 स्थित शिवांश ज्वेलर्स नामक सोने- चांदी की दुकान का चदरा काटकर अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात नगदी सहित करीब 60 हज़ार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के बने जवेर को चुरा लिया। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार स्वर्णकार पिता लखी चंद्र साह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वे अपनी दुकान को बुधवार की देर रात करीब 9 बजे बंद कर बगल स्थित अपने आवास चले गये। गुरुवार की सुबह जब दुकान का शटर खोले तो देखा कि दुकान में लगे काउंटर सहित अन्य स्थानों का सभी सामान इधर-उधर बिखड़ा पड़ा है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान के ऊपर लगे चदरे को काटकर दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखे करीब दो हज़ार रुपये नगद सहित चार जोड़ी चांदी की पायल, दो पीस सोने की नथनी,8 पीस चांदी की अंगूठी सहित अन्य सामान चुरा लिया। इधर पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद फारबिसगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह सदल बल घटनास्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात की एवं आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर उससे थाना परिसर में गहन पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर चोरों की पहचान में जुटी हुई है। एक युवक को फिलहाल हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें