ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियासिकटी में बकरा और नूना नदी का कटाव तेज

सिकटी में बकरा और नूना नदी का कटाव तेज

बकरा और नुना नदी के जलस्तर मे आयी गिरावट के बाद कटान का खतरा बढ गया है।

सिकटी में बकरा और नूना नदी का कटाव तेज
हिन्दुस्तान टीम,अररियाThu, 02 Jul 2020 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

बकरा और नुना नदी के जलस्तर मे आयी गिरावट के बाद कटान का खतरा बढ गया है।

प्रखंड के पूरबी भाग स्थित नेपाल से निकली नुना नदी में शनिवार को आयी उफान ने 70 लाख की लागत से बनी सिंंघिया तटबंध को तोड़कर मुहाने पर बसे वार्ड नंबर तीन मस्जिद टोला मे पानी घुसकर तांडव मचाया। यहां से भागे दर्जनों परिवार अब घर लौट रहे हैं।

पंसस मो परबाज ने बताया कि इस टोले के चार लोगों का घर कट रहा है । पीड़ितों में मो अजीम, छोटा कलिया, अबुल और मुख्तार शामिल हैं। अब तक पीड़ितों को कोई मदद नहीं मिली है। वही बकरा नदी में बढते कटान के खतरा से कौआकोह वार्ड नंबर एक और दो पडरिया के लोग काफी दहशत मे हैं। प्राथमिक विद्यालय पडरिया के भवन पूर्व से ही कटाव की जद में है वही टोले की ढलाई सड़क को काट अब मंडल टोला को कोपभाजन बनाने दरवाजे तक पहुंच चुकी है बकरा नदी। फिलहाल कटान के मुहान पर मुन्ना मंडल, पिंटू मंडल, हरिलाल मंडल, राम प्रसाद मंडल, मनोज मंडल सहित दर्जनो परिवार निशाने पर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें