ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियालक्ष्य मिला 50 हजार बने मात्र 67 आवास

लक्ष्य मिला 50 हजार बने मात्र 67 आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना का काम लक्ष्य के अनुपात में नहीं हुआ। एक बार फिर इस वित्तीय वर्ष में भी बरसात का की मार चयनित लाभुकों को झेलना...

लक्ष्य मिला 50 हजार बने मात्र 67 आवास
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 09 Apr 2018 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना का काम लक्ष्य के अनुपात में नहीं हुआ। एक बार फिर इस वित्तीय वर्ष में भी बरसात का की मार चयनित लाभुकों को झेलना पड़ेगा। वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 के लिए विभाग ने जिले को 50 हजार आवास निर्माण का लक्ष्य दिया था।

ग्रामीण विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार इस लक्ष्य के विरूद्ध अब तक महज 67 आवास निर्माण कार्य पूरा किया गया है। हालांकि चयनित 25 हजार 637 लाभुकों में से 21 हजार लोगों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान भी किया जा चुका है। 2744 लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि दी जा चुकी है। जबकि तीसरे व अंतिम किस्त के रूप में मिलने वाली राशि का भुगतान अबतक 159 लाभुकों किया गया है।

सबसे अधिक पलासी 18 व सिकटी में 17 का निर्माण कार्य पूरा : आवास योजना के तहत अबतक सबसे अधिक आवास का निर्माण का पलासी प्रखंड में किया गया है।

यहां दोनों वित्तीय वर्ष से कुल 18 आवास का निर्माण किया गया है। इसी तरह सिकटी प्रखंड में 17 आवास के निर्माण कराये गये। जबकि रानीगंज प्रखंड में सिर्फ एक आवास का निर्माण कार्य ही पूरा हुआ है।

21 हजार लाभुकों को अबतक मिली प्रथम किस्त की राशि: इस योजना के तहत अब तक करीब 21 हजार से अधिक लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया है। जबकि दो हजार 744 लाभुकों दूसरे व 159 लाभुकों को तीसरे किस्त की राशि आरटीजीएस के माध्यम से दी गई है।

तीन किस्त में भुगतान का प्रावधान: इस योजना के तहत तीन किस्त में प्रत्येक लाभार्थी को 1.20 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है। प्रत्येक किस्त में 40हजार रुपये देने का प्रावधान है।

स्वीकृत आवास निर्माण व भुगतान की स्थिति

प्रखंड स्वीकृत प्रथम किस्त दूसरा किस्त तृत्तीय किस्त कार्य पूर्ण

अररिया 4115 3457 658 14 08

भरगामा 2170 1862 152 04 00

फारबिसगंज 3370 686 42 42 10

जोकीहाट 3245 2605 114 00 05

कुर्साकांटा 914 846 176 05 00

नरपतगंज 2757 1946 278 25 08

पलासी 2059 1694 237 21 18

रानीगंज 6171 4803 313 14 01

सिकटी 907 813 133 34 17

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें