ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाबकरा नदी के कटाव से मिले मुक्ति

बकरा नदी के कटाव से मिले मुक्ति

कुर्साकांटा। विधायक विजय कुमार मंडल ने बुधवार को विधान सभा में सिकटी क्षेत्र की...

बकरा नदी के कटाव से मिले मुक्ति
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 01 Dec 2021 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कुर्साकांटा। विधायक विजय कुमार मंडल ने बुधवार को विधान सभा में सिकटी क्षेत्र की कई समस्याओं को जल संसाधन मंत्री के सामने रखा। कहा, बकरा नदी से हो रहे कटाव पर स्थायी रोक लगाने व कुर्साकांटा के बहेलिया नदी में बांध के जीर्णोद्धार करने की मांग की। बकरा नदी से पड़रिया, पीरगंज, तीरा, खुटाहरा, नेमुआ गांव का कटाव हो रहा है। किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है। सरकार को बकरा नदी में बिल्डर पिचिंग सहित अन्य कटावरोधी काम शीघ्र शुरू करने की मांग की। कुर्साकांटा प्रखंड के बहेलिया नदी के पूरब मेंहदीपुर से परबत्ता तक बने बांध पिछले पांच वर्षों से जर्जर रहने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो जाती है। बाढ़ के कारण कई गांव का आवागमन बाधित हो जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें