नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर दर्जनों लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
कुर्साकांटा । (नि.सं.) प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर मां जानकी सेवा यात्रा ने...

कुर्साकांटा । (नि.सं.)
प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर मां जानकी सेवा यात्रा ने एनएमओ बिहार वनवासी कल्याण आश्रम व सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। हाई स्कूल कुर्साकांटा, हाईस्कूल कुआड़ी व सुन्दरनाथ धाम परिसर में दो दिवसीय आयोजन किया गया। कुर्साकांटा में शिविर का संचालन कन्हैया रौनियार ने किया। कुआड़ी में राजीव कुमार व विहिप प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार साह, सुन्दरनाथ धाम परिसर में मुखिया प्रतिनिधि महेश कुमार साह ने किया। राजीव कुमार ने बताया कि इसमें आईजीएमएस पटना से आये एमएस व सुपर स्पेशलिस्ट डा. ने स्वास्थ्य जांच व मुफ्त दवाई दी। तीनों शिविर मिलाकर लगभग तीन सौ व्यक्तियों का नि:शुल्क जांच, ईलाज व दवा दी गयी। पीएचसी प्रभारी डा. जमील अहमद ने आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार मंडल आदि सक्रिय दिखे।
