ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाफ्री एंड फेयर इलेक्शन प्राथमिकता: एसडीओ

फ्री एंड फेयर इलेक्शन प्राथमिकता: एसडीओ

स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को आसन्न लोक सभा चुनाव को लेकर बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता एसडीओ रवि प्रकाश ने की। इसमें पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी सहित सेक्टर पदाधिकारियों ने भाग...

फ्री एंड फेयर इलेक्शन प्राथमिकता: एसडीओ
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 06 Mar 2019 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को आसन्न लोक सभा चुनाव को लेकर बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता एसडीओ रवि प्रकाश ने की। इसमें पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी सहित सेक्टर पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में खासकर एश्यारर्ड मिनिमम फैसिलीटी, बूथों पर भेद्यता चिन्हित करने, समुदायिक भवन सहित अन्य नए बूथों पर पानी, शेड आदि की व्यवस्था करने, 107 व अन्य कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन आदि जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा चुनाव को लेकर आयोजित होने वाली पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए भी विशेष कर संबंधित पदाधिकारी और शिक्षकों को निर्देश दिया गया। इसके अलावा वैसे बच्चे जो एमआर वैक्सिन से अछुते हैं उसके लिए स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने तथा अस्पताल आदि जगहों पर भेज कर वैक्सिन दिलाने की व्यवस्था पर भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक में डीएसपी मनोज कुमार के अलावा फारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा के बीडीओ व सीओ, थानाध्यक्षों में फारबिसगंज, जोगबनी, बथनाहा, नरपतगंज, सिमराहा,घुरना, बसमतिया, फुलकाहा, भरगामा, मौजूद थे। बैठक में राघव मिश्रा, राजेश कुमार, सेक्टर पदाधिकारियों में प्रदीप कुमार, मो. सालिक, अनिल कुमार, शब्बीर कुमार भारती, अमित कुमार, अभ्यूदय प्रताप सिंह, सुमित कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, दीपक साहा, संजीव कुमार प्रशांत, रामास्वामी भरत, मो. अलीकूर्रहमान, संतोष कुमार सिंह, राकेश बिहारी लाल, रविनन्दन कुमार यादव, वरुण कुमार, सुशील कुमार, संदीप कुमार, संजय प्रकाश पासवान, अशोक कुमार शर्मा, आनन्द कुमार, सचिन कुमार, कुमार प्रियरंजन, अखिलेश निरंजन चौधरी, श्याम सुन्दर मंडल आदि कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें