किसानों के बीच नि:शुल्क कृषि यंत्र बांटे
जोगबनी । (हि.प्र.) एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा उच्च विद्यालय जोगबनी में वाहिनी...

जोगबनी । (हि.प्र.)
एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा उच्च विद्यालय जोगबनी में वाहिनी कमांडेंट मुकेश कुमार मुंडा की देखरेख में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वृहद नागरिक कल्याण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती ग्रामीण जरूरतमंद किसानों और खेतिहर मजदूरों को कृषि उपकरण व उन्नत किस्म के बीज का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस दौरान मानव तस्करी के विरुद्ध बनी डॉक्यूमेंट्री, देशभक्ति शॉर्ट मूवीज और महिला सशक्तिकरण पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एसएसबी में द्वितीय कमान अधिकारी कस्तूरी लाल, डा. ई चाओबा सिंह के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण व स्थानीय स्वेता साह, पप्पू पटेल, रमेश पासवान आदि थे।
