पलासी। पलासी थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर गुरुवार की शाम को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में कुम्हिया गांव के मो फारुक, मो हदीश व बीबी तहजीना खातुन तथा पलासी टोला की बीबी साजदा को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया। डॉ जहांगीर आलम ने कहा कि चारों लोग खतरे से बाहर है। उनको परेशानी नहीं है।
अगली स्टोरी