फारबिसगंज। भारत के पूर्व रक्षा राज्य मंत्री डूमर लाल बैठा की 96 वीं जयंती शुक्रवार को नगर कांग्रेस कमिटी व परिजनों द्वारा संयुक्त रूप से समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित परिजनों व कांग्रेसजनों ने स्व.बैठा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्व.बैठा द्वारा किये गये काम खासकर रेलवे, बीएसएनएल, दूरदर्शन केंद्र सहित अन्य क्षेत्रों में उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि आज बैठा जी के पद चिह्नों पर चलकर ही राजनीति को सरजमीन पर उतारा जा सकता है। खास बात यह कि स्व. डूमर लाल बैठा इस क्षेत्र से विधायक व सांसद के साथ-साथ बिहार व केन्द्र सरकार में मंत्री रहे थे। वे वर्ष 1960 से 63 तक बिहार सरकार के संसदीय सचिव सहित कई विभागों के अलावे 1963 से 67 तक स्वास्थ्य मंत्री, कल्याण एवं हाउसिंग सहित बीपीएससी के चेयरमैन, रेलवे कन्वेंशन कमेटी अध्यक्ष भी रहे। अध्यक्षता कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुडडू ने की। मौके पर बैठा की पुत्री पूनम देवी, दामाद उपेंद्र प्रसाद रजक, प्रीति कुमारी, रोहित राज, सतीश राज, अमित कुमार, शिल्पी कुमारी, प्रिंस राज, प्रियांशी राज, तरुण कुमार, मनीष कुमार, शिवनारायण रजक, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू, जिला उपाध्यक्ष शाद अहमद, मनीष यादव, शंकर प्रसाद साह, प्रखंड अध्यक्ष मासूम अंसारी, दिलीप पासवान, रीता गुप्ता, गोपाल गुप्ता, कंचन विश्वास, कपिल अंसारी, एनअसयूआई के जिलाध्यक्ष इरसाद सिद्दीकी, आशीष साह, दिलकश राज, शंभु वैश्यंंत्री, सुनील दास, मनोज दास, पवन रजक, भोला मंडल,हरिनारायण रजक आदि मौजूद थे।
अगली स्टोरी