पलासी। वित्तीय अनियमितता के आरोप में प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय कुम्हिया की पूर्व प्रधानाध्यापिका कुद्दूसा खातून को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई बीडीओ सह प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव अविनाश झा ने की है। निलंबन की अवधि में पूर्व एचएम का कार्यालय बीआरसी होगा। निलंबन की अवधि में उन्हें प्रारंभिक विद्यालय सेवा शर्त के मुताबिक जीवन यापन भत्ता मिलेगा। बीडीओ ने बताया कि कुमहिया गांव के ही अबुजर आलम ने पूर्व एचएम कुद्दूसा खातून के खिलाफ प्रमंडलीय आयुक्त सह अपीलीय प्राधिकार के यहां परिवाद दायर किया था।
अगली स्टोरी