पूर्णिया: टोटो पर लायी जा रही शराब के साथ चालक गिरफ्तार
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। टोटो पर लायी जा रही विदेशी शराब के साथ चालक को
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। टोटो पर लायी जा रही विदेशी शराब के साथ चालक को डगरूआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के मटियारी गांव निवासी रहीम अली के रूप में की गयी है। डगरूआ थाना संध्या गश्ती पदाधिकारी को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने टोटो में विदेशी शराब लेकर दालकोला की ओर से आ रहा हैं। सूचना पर बरसौनी चौक पर पुलिस ने वाहन जॉच प्रारंभ किया। वाहन जाँच के कम में देखा कि एक व्यक्ति ब्लु रंग का टोटो चलाकर तेजी से आ रहा है। पुलिस गाड़ी को देखते ही अपना टोटो छोड़ कर उसने भागने का प्रयास किया, जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। टोटो की विधिवत तलाशी ली गई तो कुल 56.05 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।